सुनक को पदोन्नत करने वाले ट्वीट पर थरूर, चिदंबरम को पार्टी की फटकार

Last Updated 25 Oct 2022 08:19:29 PM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और पूर्व केंद्रीय मंत्रियों पी. चिदंबरम और शशि थरूर ने ऋषि सुनक के ब्रिटेन के शीर्ष पद पर पहुंचने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भारत को अल्पसंख्यक के एक सदस्य को प्रधानमंत्री के रूप में स्वीकार करने के लिए सीखना चाहिए।


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर और पूर्व केंद्रीय मंत्रियों पी. चिदंबरम

कांग्रेस महासचिव प्रभारी संचार जयराम रमेश ने कहा कि भारत को किसी अन्य देश से सबक लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां कई अल्पसंख्यक सर्वोच्च पद के लिए चुने गए हैं। उन्होंने कहा, जाकिर हुसैन पहले 1967 में राष्ट्रपति बने, फिर फखरुद्दीन अली अहमद राष्ट्रपति बने और डॉ एपीजे कलाम और अगर मैं आपको उदाहरण देता रहा, तो बरकतुल्लाह खान मुख्यमंत्री बने और एआर अंतुले भी मुख्यमंत्री बने।

चिदंबरम ने ट्वीट किया था: पहले कमला हैरिस, अब ऋषि सुनक। यूएस और यूके के लोगों ने अपने देशों के गैर-बहुसंख्यक नागरिकों को गले लगा लिया है और उन्हें सरकार में उच्च पद के लिए चुना है। मुझे लगता है कि भारत और बहुसंख्यकवाद का पालन करने वाली पार्टियों द्वारा सीखने के लिए एक सबक है।

थरूर ने भी ट्वीट किया था, अगर ऐसा होता है, तो मुझे लगता है कि हम सभी को यह स्वीकार करना होगा कि ब्रिटेनियों ने दुनिया में कुछ बहुत ही दुर्लभ काम किया है, अपने सबसे शक्तिशाली कार्यालय में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य को मौका दिया है। हम भारतीय ऋषि सुनक के लिए जश्न मनाते हैं। आइए ईमानदारी से पूछें; क्या यह यहां हो सकता है?

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment