दिल्ली शराब घोटाले में हैदराबाद का व्यापारी अभिषेक गिरफ्तार

Last Updated 11 Oct 2022 08:10:06 AM IST

सीबीआई ने दिल्ली के कथित आबकारी घोटाला मामले में हैदराबाद के एक व्यापारी अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ्तार किया है।


दिल्ली शराब घोटाले में हैदराबाद का व्यापारी अभिषेक गिरफ्तार

इस मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी आरोपी हैं।

अधिकारियों ने बताया कि अभिषेक बोइनपल्ली दक्षिणी भारत के कुछ शराब कारोबारियों के लिए कथित तौर पर काम करता था। उसे रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। सीबीआई ने पाया कि वह कुछ महत्वपूर्ण सवालों का जवाब देने से बच रहा है, जिसके बाद उसे देर रात हिरासत में ले लिया गया।

सीबीआई की प्राथमिकी में अभिषेक का नाम बतौर आरोपी दर्ज नहीं है, लेकिन उनके करीबी सहयोगी व साझेदार अरुण रामचंद्र पिल्लई का नाम बतौर आरोपी दर्ज है।

‘रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज’ (आरओसी) के अनुसार, दोनों ने इस साल जुलाई में ‘रॉबिन डिस्ट्रीब्यूशन एलएलपी’ की स्थापना की थी।

अधिकारियों ने बताया कि आरोप है कि पिल्लई ने ‘इंडोस्पिरिट’ के समीर महेंद्रू से रित ली थी, जिसे उन्हें दिल्ली के कारोबारी एवं आम आदमी पार्टी (आप) के नेता विजय नायर तक पहुंचाना था। सीबीआई ने आबकारी मामले में नायर को पिछले महीने गिरफ्तार किया था।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment