दिल्ली में दुर्गा पूजा की तैयारियां पूर्ण, उत्सव आज से

Last Updated 02 Oct 2022 07:51:44 AM IST

राजधानी में दुर्गा पूजा की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। रविवार से पांच दिवसीय उत्सव की शुरुआत होगी।


दिल्ली में दुर्गा पूजा की तैयारियां पूर्ण, उत्सव आज से

दिल्ली की पुरानी दुर्गापूजा समितियों में से एक आरामबाग पूजा समिति (एपीएस) पहाड़गंज में मोतिया खान, रानी झांसी कॉम्प्लेक्स में नारायण सत्संग मंदिर में दुर्गा पूजा पंडाल का 34वां संस्करण आयोजित करने के लिए  तैयार है।

इस साल दुर्गा पूजा मोहत्सव की थीम सुंदरी सुंदरवन है, जिससे उस इलाके के गरीब और साधन विहीन लोगों की ओर से लगातार झेले जाने वाले दुख, परेशानी और पीड़ा की ओर समाज का ध्यान आकर्षित किया जाएगा।

जीके, चिंतरंज पार्क, मयुर विहार, तिमारपुर समेत राजधानी में कई जगहों पर दुर्गा की मूर्तियों स्थापित कर उत्सव मनाया जाएगा।

समिति ने सुंदर वन इलाके 10 परिवारों को दुर्गापूजा महोत्सव में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। उनके और सुंदरवन में रह रहे दूसरे लोगों के अस्तित्व की रक्षा के लिए यहां आने वाले हर परिवार को 15 हजार रु पये, कंबल, मच्छरदानी और दूसरी जरूरी चीजें दान में देने का फैसला किया गया है।

आरामबाग पूजा समिति के अध्यक्ष अभिजीत के बोस ने कहा हम इस साल दुर्गापूजा महोत्सव के 34वें संस्करण की मेजबानी कर बेहद खुश हैं। शुरु आत से ही हमने दुर्गापूजा के पंडाल में 80 फीसद सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दे उठाए हैं, 20 फीसद जश्न होता है।

इस साल हमने आजादी के 75 साल भी सुंदरवन क्षेत्र में रहने वाले गरीब निवासियों की पीड़ा, दर्द, कठिनाइयों को उभारा है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment