दिल्ली शराब घोटाला : ED ने आप के MCD चुनाव प्रभारी दुर्गेश पाठक को भी किया तलब
दिल्ली के आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के एमसीडी चुनाव प्रभारी और राजिंदर नगर के विधायक दुर्गेश पाठक को तलब किया है।
![]() ED ने 'आप' के MCD चुनाव प्रभारी दुर्गेश पाठक को किया तलब |
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार सुबह ट्वीट किया कि ईडी ने दुर्गेश पाठक को तलब किया है और जांच एजेंसी की आलोचना करते हुए पूछा है कि क्या उनका उद्देश्य शराब नीति के बजाय एमसीडी चुनावों को निशाना बनाना है।
सिसोदिया ने ट्वीट किया, उनका लक्ष्य आबकारी नीति या आगामी एमसीडी चुनाव है।
ईडी ने अभी इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एफआईआर के आधार पर है।
सीबीआई ने अपनी एफआईआर में सिसोदिया को आरोपी नंबर वन बनाया है। सीबीआई ने एफआईआर आईपीसी की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश) और 477-ए (खातों का जालसाजी) के तहत दर्ज की है। सिसोदिया पर आरोप है कि शराब कारोबारियों को कथित तौर पर 30 करोड़ रुपये की छूट दी गई। लाइसेंस धारकों को उनकी इच्छा के अनुसार विस्तार दिया गया। आबकारी नियमों का उल्लंघन कर नियम बनाए गए।
आज ED ने “आप” के MCD के चुनाव इंचार्ज दुर्गेश पाठक को समन किया है। दिल्ली सरकार की शराब नीति से हमारे MCD चुनाव इंचार्ज का क्या लेना देना? इनका टार्गेट शराब नीति है या MCD चुनाव?
— Manish Sisodia (@msisodia) September 19, 2022
एफआईआर, जिसे आईएएनएस ने एक्सेस किया है, उसमें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, तत्कालीन आयुक्त (आबकारी) अरवा गोपी कृष्ण, तत्कालीन उपायुक्त (आबकारी) आनंद तिवारी और सहायक आयुक्त (आबकारी) पंकज भटनागर ने वर्ष 2021-22 के लिए आबकारी नीति से संबंधित निर्णय लेने और सक्षम प्राधिकारी के मंजूरी के बिना लाइसेंसधारियों को लाभ देने के इरादे से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
| Tweet![]() |