राज्य राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों को प्राथमिकता दें, राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन के समापन पर बोले अमित शाह

Last Updated 19 Aug 2022 09:35:19 AM IST

दिल्ली में आयोजित 2 दिवसीय राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन का समापन हो गया।


अमित शाह

इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों को कहा है कि वो राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता दें।

अमित शाह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन के समापन के अवसर पर बोलते हुए कहा कि सभी राज्यों के डीजीपी खासकर बॉर्डर राज्यों के जिलों में वो विशेष ध्यान दें। अमित शाह ने कहा कि सीमा क्षेत्र में हो रहे डेमोग्राफिक परिवर्तन पर खास निगरानी रखें। राज्यों के डीजीपी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सीमा से जुड़े जिलों में सभी तकनीकी और रणनीतिक महत्व से जुड़ी जानकारियां नीचे तक साझा करें।

अमित शाह ने आगे कहा कि आंतरिक सुरक्षा पर जम्मू कश्मीर में आतंकवाद, उत्तरपूर्व में उग्रवादी संगठन और वामपंथी उग्रवाद ये तीन ऐसे नासूर थे, जिन्हें खत्म करने की दिशा में हमने एक बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने नए कानून बनाए, राज्यों के साथ समन्वय स्थापित किया और तकनीक का ज्यादा से ज्यादा उपयोग किया।

अमित शाह ने कहा कि राष्ट्रीय स्वचालित फिंगरप्रिंट पहचान प्रणाली को निचले स्तर तक ले जाने में अपना योगदान दें। अमित शाह ने आगे कहा कि 2014 में जबसे नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, उन्होंने हमेशा आंतरिक सुरक्षा पर बल दिया। यही नहीं चुनौतियों से निपटने के लिए सुरक्षा तंत्र को मजबूत भी किया है।

अमित शाह ने राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन का समापन करते हुए जोड़ा की ये देश और युवाओं के भविष्य की लड़ाई है जिसे साथ मिलकर हमें हर हाल में जीतना है। इस सम्मेलन में साइबर फ्रॉड और ड्रग तस्करी पर भी विस्तृत चर्चा की गई। इस मौके पर राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और सुरक्षा बलों के शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment