सोनिया गांधी के आवास, कांग्रेस मुख्यालय के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

Last Updated 03 Aug 2022 09:01:10 PM IST

कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड और पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के 10 जनपथ स्थित आवास के बाहर बुधवार शाम अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस कर्मियों को पार्टी मुख्यालय की ओर जाने वाली सड़क पर तैनात देखा जा सकता है।


सोनिया गांधी के आवास के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

इससे पहले बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बहादुरशाह जफर मार्ग स्थित हेराल्ड हाउस के अंदर स्थित यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय को सील कर दिया।

यंग इंडिया कार्यालय को सील करने के बाद कांग्रेस मुख्यालय में अतिरिक्त पुलिस बल की उपस्थिति एक एहतियाती उपाय हो सकता है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने अतिरिक्त बल की तैनाती पर तंज कसते हुए कहा, "दिल्ली पुलिस ने एआईसीसी मुख्यालय की ओर जाने वाली सड़क को अवरुद्ध करना एक अपवाद के बजाय एक आदर्श बन गया है! उन्होंने ऐसा क्यों किया यह रहस्यमय है।"

इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का पार्टी मुख्यालय पहुंचना शुरू हो गया है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment