पुलिस और एजेंसियों के जरिए सरकार विपक्ष को दबाना चाहती है : प्रियंका गांधी

Last Updated 26 Jul 2022 04:34:53 PM IST

सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन कर रहे राहुल गांधी सहित तमाम अन्य सांसदों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है। इसके खिलाफ प्रियंका गांधी ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा, "भाजपा की तानाशाही अब खुलकर सामने आ गई है।"


कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी

कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सुबह से ही सरकार पर एजेंसियो का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच दिल्ली पुलिस ने करीब 57 सांसदों को हिरासत में लिया है। इस घटनाक्रम के बाद प्रियंका गांधी ने कहा, "भाजपा की तानाशाही अब खुलकर सामने है। संसद में जरूरी मुद्दों पर चर्चा नहीं कर सकते और सड़क पर जनता की आवाज नहीं उठा सकते। पुलिस और एजेंसियां लगाकर तानाशाह सरकार विपक्ष को दबाना चाहती है। यह सच की लड़ाई है। हम न झुकेंगे, न डरेंगे। हम लड़ेंगे और जीतेंगे।"

हालांकि कांग्रेस के सांसदों के अलावा तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता भी दिल्ली पुलिस की हिरासत में हैं। वहीं एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर चल रहा है, जिसमें इंडियन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी. वी. को हिरासत में लेने के दौरान एक पुलिसकर्मी उनके बाल खींचते नजर आ रहा है, जिसका श्रीनिवास विरोध कर रहे हैं।

इसके साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा, "आज सुबह कई विपक्षी पार्टियों की ओर से नई राष्ट्रपति (द्रौपदी मुर्मू) को एक ज्ञापन सौंपा गया है। यह अफसोस है कि कई दिनों से संसद नहीं चल सकी है। विपक्ष की एक ही मांग है - महंगाई, जीएसटी और अन्य मुद्दों पर तुरंत चर्चा हो। सरकार कह रही है कि सभी विषयों पर चर्चा करने के लिए हम तैयार हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि चर्चा अभी हो।"

उन्होंने कहा, "सोनिया गांधी को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है और हमारे सारे सांसद किंग्सवे कैंप लाए गए हैं। हम राष्ट्रपति भवन तक मार्च कर रहे थे और हमें जबरन यहां लाया गया। हमारे लोकतांत्रिक हक छीने जा रहे हैं, जिसकी हम निंदा करते हैं।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment