बल्लीमारान और सदर बाजार के लोग आसानी से पार कर सकेंगे रेलवे यार्ड, बनेगा फुट-ओवर-ब्रिज

Last Updated 17 May 2022 11:56:16 PM IST

यात्रियों और बल्लीमारान और सदर बाजार के लोग की सहूलियत के लिए फुट-ओवर-ब्रिज (एफओबी) बनेगा।


बल्लीमारान और सदर बाजार के लोग आसानी से पार कर सकेंगे रेलवे यार्ड, बनेगा फुट-ओवर-ब्रिज

उत्तर रेलवे नई दिल्ली क्षेत्र में सुधार योजना तथा ढांचागत उन्नयन कार्य के अंतर्गत कुतुब रोड तथा श्रद्धानंद मार्ग के बीच नई दिल्ली यार्ड पार करने के लिए एक नया फुट-ओवर-ब्रिज बनायेगी।

जानकारी के अनुसार यह फुट-ओवर-ब्रिज कुल रुपये 15.41 करोड़ की लागत पर बनाया जायेगा। मंत्रालय की ओर से आवश्यक अनुपालन प्रक्रिया अपनाने के पश्चात इस कार्य के लिए टेंडर आमंत्रित किया जायेगा।

गौरतलब है कि कुतुब रोड तथा श्रद्धानंद मार्ग के बीच नई दिल्ली यार्ड पार करने के लिए एक नया फुट-ओवर-ब्रिज बन जाने के पश्चात जन साधारण नई दिल्ली अथवा सदर बाजार जाये बिना सीधे ही इस एफओबी के द्वारा नई दिल्ली स्टेशन यार्ड को सुरक्षित व सुविधाजनक रूप से पार कर सकेंगे।



यह एफओबी बल्लीमारान दिल्ली छोर की ओर जोड़ेगा साथ ही इसके बन जाने के बाद सदर बाजार व श्रद्धानंद मार्ग रेलवे लाइन के दोनों ओर रहने वाले निवासी लाभांवित होंगे तथा उन्हें एक शार्ट कट रास्ता भी उपलब्ध हो जायेगा।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment