दिल्ली के कुछ हिस्सों में मंगलवार से जलापूर्ति ठप रहेगी

Last Updated 16 May 2022 09:04:04 PM IST

दिल्ली जल बोर्ड ने सोमवार को घोषणा की कि वजीराबाद में यमुना के तालाब के पानी के स्तर में कमी और हरियाणा से कच्चे पानी की कमी के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में मंगलवार से जलापूर्ति प्रभावित होगी।


दिल्ली के कुछ हिस्सों में मंगलवार से जलापूर्ति ठप रहेगी

दिल्ली जल बोर्ड ने कहा कि वजीराबाद वाटर वर्क्‍स में यमुना के तालाब का जलस्तर 674.50 फीट के सामान्य स्तर के मुकाबले 669.40 फीट तक कम होने और यमुना में हरियाणा द्वारा कच्चे पानी को छोड़ने में कमी के कारण वजीराबाद, चंद्रवाल और ओखला उपचार संयंत्र में पानी का उत्पादन प्रभावित हुआ है। 17 मई की सुबह से तालाब का जलस्तर सामान्य होने तक पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

दिल्ली जल बोर्ड ने निवासियों से जरूरत के मुताबिक पर्याप्त मात्रा में पानी का अग्रिम रूप से भंडारण करने का आग्रह किया और कहा कि तालाब का स्तर सामान्य होने तक लोगों के अनुरोध पर पानी के टैंकर भेजे जाएंगे।

प्रभावित क्षेत्रों में सिविल लाइंस, हिंदू राव अस्पताल और आसपास के क्षेत्र, कमला नगर, शक्ति नगर, करोल बाग, पहाड़ गंज, एनडीएमसी क्षेत्र, पुराना और नया राजिंदर नगर, कालकाजी, गोविंदपुरी, तुगलकाबाद, संगम विहार, साउथ एक्सटेंशन, ग्रेटर कैलाश और दक्षिणी दिल्ली, रामलीला ग्राउंड, दिल्ली गेट, पंजाबी बाग, जहांगीरपुरी, बुराड़ी और छावनी क्षेत्र के कुछ हिस्से शामिल हैं।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment