ब्रिटेन में महात्मा गांधी के सामानों की नीलामी से मिल सकते हैं करीब 5 करोड़ रूपए

Last Updated 09 May 2022 06:09:46 PM IST

ब्रिटेन में रखे महात्मा गांधी के निजी सामानों की नीलामी की जाएगी और उससे 4.74 करोड़ रुपये (5,00,000 ब्रिटिश पाउंड) मिलने की संभावना है।


ब्रिटेन में महात्मा गांधी के सामानों की नीलामी

रिपोर्ट के अनुसार, गांधी से संबंधित 70 वस्तुएं हैं जिनमें हाथ से बनी खादी लंगोटी, जेल में रहने के दौरान उनके द्वारा लिखे गए पत्र और उनकी दो जोड़ी सैंडल, एक दवात और एक जोड़ी चश्मा शामिल है। अन्य वस्तुओं के साथ इनकी नीलामी की जाएगी।

ऑनलाइन सेल 21 मई को समाप्त होगी। इसकी व्यवस्था यूके में ईस्ट ब्रिस्टल ऑक्सन्स द्वारा की जा रही है, जिसने 2020 में गांधी के चश्मे की एक जोड़ी 260,000 ब्रिटिश पाउंड में बेची थी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इन वस्तुओं को दुनिया के इतिहास के लिए महत्वपूर्ण माना गया है। इसमें महात्मा गांधी के जीवित रहते हुए उनकी आखिरी तस्वीर भी शामिल है। 1947 में नई दिल्ली के बिड़ला हाउस में उनके निजी डॉक्टर द्वारा ली गई तस्वीर में गांधी को चरखा हाथ में लिए टोपी पहने बैठे हुए देखा जा सकता है।

नीलामी का एक अन्य आकर्षण गांधी की ट्रेडमार्क लंगोटी है, जिसकी कीमत 15,000 से 25,000 पाउंड के बीच होने की उम्मीद है। कपड़े के विशेष टुकड़े पर उनके हस्ताक्षर 'बापू' है।

ऑनलाइन बिक्री के लिए अन्य महत्वपूर्ण वस्तुओं में एक हैंडमेड कपड़े का टुकड़ा है जो संभवत: 1930 के दशक में अपना प्रसिद्ध साल्ट मार्च शुरू करने से पहले उन्हें दिया गया था। इसकी कीमत 6,000 से 8,000 पाउंड के बीच होने की उम्मीद है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment