जहांगीरपुरी हिंसा : दिल्ली पुलिस आयुक्त ने कहा, 'सभी पहलुओं की जांच

Last Updated 18 Apr 2022 03:23:27 PM IST

दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने सोमवार को आश्वासन दिया कि उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुई सांप्रदायिक हिंसा की हर संभव पहलुओं की जांच की जाएगी।


दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना

आयुक्त ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, "मामले की सभी पहलुओं से जांच की जाएगी और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हिंसा में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भाग लेने वाले किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाए।"

उन्होंने बताया कि स्पेशल सेल की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (आईएफएसओ) यूनिट को सभी डिजिटल सबूतों का विस्तृत विश्लेषण करने और इसमें शामिल संदिग्धों की पहचान करने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने का काम दिया गया है।

विशेष रूप से, मामला औपचारिक रूप से दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को स्थानांतरित कर दिया गया है।

दिल्ली पुलिस के शीर्ष अधिकारी ने कहा, "अपराध शाखा ने लगभग 14 टीमों का गठन किया है जो सभी कोणों से घटना की जांच करेगी। उन्होंने कल से जांच शुरू कर दी है और हम जांच के दौरान नियमित रूप से अपडेट साझा करेंगे।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment