जहांगीरपुरी इलाके में हालात काबू में, वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद : दिल्ली पुलिस प्रमुख

Last Updated 17 Apr 2022 03:24:12 PM IST

दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने शनिवार रात कहा कि उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के जुलूस पर पथराव के बाद हिंसक झड़पें हुईं, मगर हालात नियंत्रण में हैं।


जहांगीरपुरी इलाके में हालात काबू में : दिल्ली पुलिस प्रमुख

दिल्ली के पुलिस आयुक्त अस्थाना ने कहा, "उत्तरी-पश्चिमी जिले में हुई आज की घटना में स्थिति नियंत्रण में है। जहांगीरपुरी और अन्य संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।"

उन्होंने आगे बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों को जमीन पर रहने और कानून व्यवस्था की स्थिति की बारीकी से निगरानी करने और गश्त करने के लिए कहा गया है।

उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अस्थाना ने कहा, "नागरिकों से अनुरोध है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी अफवाह या फर्जी खबरों पर ध्यान न दें।"

हालांकि घटना की पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि इलाके में निकाली गई 'शोभायात्रा' पर पथराव के बाद हिंसा भड़की।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि उन्हें शाम को इलाके में आगजनी को लेकर कई फोन आए।

अधिकारी ने कहा, "हम इस तरह के अनुरोधों का जवाब नहीं दे सकते, लेकिन शाम 6.43 बजे, हमें जहांगीरपुरी इलाके में एक दुकान में आग लगने की घटना के बारे में सूचना मिली, जिसके बाद दो दमकल गाड़ियों को तुरंत सेवा में लगाया गया।"

घायलों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment