दिल्ली में कोरोना के 739 नए मामले, 5 की मौत

Last Updated 18 Feb 2022 09:19:06 AM IST

दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 739 मामले सामने आए और 5 लोगों की मौत हुई है। ये जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने साझा की है। कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 1.48 प्रतिशत हो गई है, जबकि एक्टिव मामले घटकर 3,026 हो गए हैं।


(फाइल फोटो)

कोरोना की रिकवरी रेट 98.42 प्रतिशत है। डेथ रेट 1.41 प्रतिशत है।

बीते 24 घंटे में 905 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे रिकवर होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 18,25,050 हो गई है। वर्तमान में कुल 1,945 कोरोना मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है।

कोरोना कंटेनमेंट जोन की संख्या भी घटकर 12,324 हो गई है।

नए मामले और मौतों की कुल संख्या बढ़कर 18,54,167 और 26,091 हो गई है।

बीते 24 घंटे में कुल 50,035 नए टेस्ट किए गए हैं, जिसमें 44,898 का आरटी-पीसीआर और 5,137 का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया है, जिससे कुल टेस्ट की संख्या बढ़कर 3,58,25,678 हो गई है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 61,697 टीके दिए गए हैं, जिसमें से 8,524 लोगों को पहली खुराक और 50,202 को दूसरी खुराक दी गई हैं। इस बीच, 2,971 एहतियाती खुराकें भी दी गई। अब तक कुल टीकाकरण लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 3,07,78,437 हो गई है।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment