लोक सभा में ज्योतिरादित्य सिंधिया और शशि थरूर के बीच हुई बहस

Last Updated 03 Feb 2022 07:03:13 PM IST

प्रश्नकाल के दौरान मंत्री द्वारा हिंदी भाषा में सवालों के जवाब देने को लेकर गुरुवार को लोक सभा में कांग्रेस नेता शशि थरूर और केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच तीखी बहस हुई।


केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

दरअसल, गुरुवार को लोक सभा में प्रश्न काल के दौरान डीएमके सांसद के षणमुग सुंदरम और उन्ही की पार्टी के दूसरे सांसद पी. वेलुसामी ने नागर विमानन मंत्रालय से जुड़े कुछ सवाल पूछे, जिसके जवाब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार हिंदी में दे रहे थे।

इस पर हस्तक्षेप करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद शशि थरूर ने कहा कि मंत्री जी ( ज्योतिरादित्य सिंधिया ) तो अंग्रेजी में बोलते हैं, तमिलनाडु के सांसद सवाल पूछ रहे हैं, इसका जवाब तो अंग्रेजी में दे दीजिए। थरूर ने इसे लोगों का अपमान तक बता डाला।

इस पर पलटवार करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शशि थरूर से पूछा कि आपको हिंदी में जवाब देने से क्या दिक्कत है। उन्होंने कहा कि अब इन लोगों को हिंदी बोलने पर भी आपत्ति हो रही है, जबकि सदन में इसके अनुवाद की भी व्यवस्था है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment