दिल्ली में स्कूल, कॉलेज दफ्तर 29 से फिर खुलेंगे

Last Updated 25 Nov 2021 05:52:05 AM IST

दिल्ली सरकार ने वायु गुणवत्ता में सुधार के मद्देनजर स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों में प्रत्यक्ष कक्षाएं तथा सरकारी दफ्तरों को 29 नवम्बर से फिर शुरू करने का बुधवार को फैसला किया।


दिल्ली में स्कूल, कॉलेज दफ्तर 29 से फिर खुलेंगे

हालांकि गैर जरूरी सामान लेकर आने वाले ट्रकों के प्रवेश पर रोक तीन दिसम्बर तक जारी रहेगी। इस बीच बुधवार को वायु गुणवत्ता का स्तर एक बार फिर बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को वायु प्रदूषण से निपटने के लिए पाबंदियों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक के बाद कहा कि सीएनजी और इलेक्ट्रिक ट्रकों को 27 नवम्बर से दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी।

राय ने सरकारी कर्मचारियों से सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने हाल ही में निजी सीएनजी बसों को किराये पर लिया है।

सरकारी आवासीय कॉलोनियों जैसे गुलाबी बाग और निमरी कॉलोनी से कर्मचारियों को लाने के लिए उनका इस्तेमाल करने का फैसला किया है। सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए दिल्ली सचिवालय से आईटीओ और इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशनों के लिए शटल बस सेवा भी शुरू करेगी।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment