26 तक जारी रहेगा दिल्ली सरकार के कर्मचारियों का वर्क फ्रॉम होम

Last Updated 23 Nov 2021 02:55:40 AM IST

दिल्ली सरकार के अधीन विभागों के कर्मचारियों का वर्क फ्रॉम होम 26 नवम्बर तक जारी रहेगा। इस संबंध में पर्यावरण विभाग ने आदेश जारी किया है।


पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

सोमवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि अभी दिल्ली सरकार के अधीन विभागों के कर्मचारियों का वर्क फ्रॉम होम 26 नवम्बर तक जारी रहेगा। दिल्ली में बाहर से आने वाले आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी ट्रकों के प्रवेश पर 26 नवंबर तक रोक जारी रहेगी। प्रदूषण के स्तर में थोड़ा सुधार हो रहा है। अभी हम विचार कर रहे हैं कि सीएनजी ट्रक को दिल्ली में प्रवेश की छूट दे सकते हैं अथवा नहीं।

24 नवंबर को मैंने सभी विभागों की संयुक्त बैठक बुलाई है। बैठक में इस पर हम दोबारा समीक्षा करेंगे। अगर प्रदूषण में सुधार आगे भी जारी रहता है, तो सीएनजी के ट्रकों को दिल्ली में प्रवेश की छूट देने का निर्णय लिया जा सकता है। स्कूल कॉलेज, और इंस्टीट्यूट भी अभी बंद रखने का निर्णय लिया गया है। कल की स्थिति का आंकलन करके 24 नवंबर को होने वाली बैठक में विचार विमर्श के बाद इसे भी खोलने पर विचार किया जाएगा। वर्क फ्रॉम होम की भी 24 नवंबर को समीक्षा की जाएगी। अगर प्रदूषण में सुधार जारी रहता है, तो इस पर विचार कर ऑफिस को नियमित रूप से खोलने पर निर्णय लेंगे।

गोपाल राय ने कहा कि निर्माण और ध्वस्तीकरण गतिविधियों पर लगे प्रतिबंध को शर्तों के साथ हटा दिया है। सभी निर्माण एजेंसियों को 14 बिंदुओं पर जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा। इस पर 585 टीमें नजर रखेंगी और मानदंडों का उल्लंघन होने पर बिना नोटिस दिए तत्काल काम बंद कराने के साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा। मेट्रो और बसों में खड़े होकर सफर करने की अनुमति दे दी गई है। मेट्रो में 30 और बसों में 17 लोग खड़े होकर सफर कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए एक हजार प्राइवेट सीएनजी बसें हायर की गई हैं। इन बसों पर पर्यावरण बस सेवा लिखा होगा और लोग डीटीसी की सुविधाओं के साथ सफर कर सकते हैं। पब्लिक ट्रांसपोर्ट का अधिक इस्तेमाल करें, ताकि दिल्ली में अपने श्रोत से होने वाले 31 फीसद प्रदूषण में वाहनों से होने वाले पचास फीसद प्रदूषण को कम किया जा सके।

गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में लगातार गिरावट देखी जा रही है। रविवार को प्रदूषण का स्तर तेजी के साथ सुधरना शुरू हुआ है। रविवार सुबह 10 बजे आनंद विहार में एक्यूई का स्तर 430 था और सोमवार सुबह एक्यूआई 329 हो गया है। इसमें लगभग 101 की कमी आई है। अशोक विहार में कल 10 बजे एक्यूआई 394 था। रविवार सुबह 10 बजे एक्यूआई 309 हो गया है और करीब 85 अंक की गिरावट आई है। कई जगहों पर एक्यूआई का स्तर लगभग 300 से नीचे जाने का ट्रेंड दिख रहा है और इसमें धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment