दिल्ली में तेज हवा चलने से वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार
राष्ट्रीय राजधानी और इसके आसपास के क्षेत्रों में तेज हवा चलने से सोमवार को वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार आया और दृश्यता भी बेहतर हुई।
![]() गुरुग्राम में प्रदूषण के कारण कम दृश्यता में चलते वाहन। फोटो : प्रेट्र |
दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 311 दर्ज किया गया, जोकि रविवार के 349 के मुकाबले कम रहा।
वहीं फरीदाबाद में एक्यूआई 330, गाजियाबाद में 254, ग्रेटर नोएडा में 202, गुरुग्राम में 310 और नोएडा में 270 दर्ज किया गया।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर के जेनामणि ने कहा कि 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं पश्चिमी हवाओं से दृश्यता सुधरकर 3,200 मीटर तक हो गई।
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की संस्था सफर के अनुसार सोमवार को एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में काफी निचले स्तर पर रही।
सफर के अनुसार पराली जलाने की घटनाओं में कमी और तेज हवा के कारण वायु प्रदूषण में आंशिक सुधार दर्ज किया गया है।
मंगलवार को भी तेज हवा जारी रहने की उम्मीद है, जिससे वायु गुणवत्ता में सुधार संभव है। मंगलवार को भी तेज हवा चलने की उम्मीद है।
| Tweet![]() |