तिहाड़ जेल की हालत दयनीय हो रहीं हत्याएं : सुप्रीम कोर्ट

Last Updated 11 Nov 2021 06:11:25 AM IST

उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को कड़ी टिप्पणी कर कहा कि तिहाड़ जेल की हालत दयनीय है, यह अपराधियों का अड्डा बन गई है और वहां हत्याएं हो रही हैं। न्यायालय ने गृह मंत्रालय को जेल सुधारों पर तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया है।


तिहाड़ जेल की हालत दयनीय हो रहीं हत्याएं : सुप्रीम कोर्ट

शीर्ष अदालत ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना द्वारा दिए गए सुझावों पर उठाए गए कदमों को लेकर कार्य योजना और रिपोर्ट दाखिल नहीं करने पर गृह मंत्रालय के रवैये पर नाराजगी व्यक्त की है।

दिल्ली पुलिस ने शीर्ष अदालत को सूचित किया कि उसने रियल एस्टेट कंपनी यूनिटेक के जेल में बंद पूर्व प्रवर्तकों संजय और अजय चंद्रा के साथ मिलीभगत के संबंध में भ्रष्टाचार निवारण कानून और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत 37 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

ईडी ने हाल में एक चौंकाने वाला खुलासा किया था कि उसने यहां एक ‘गुप्त भूमिगत कार्यालय’ का खुलासा किया है। इसे यूनिटेक के संस्थापक रमेश चंद्रा द्वारा संचालित किया जा रहा था। पैरोल या जमानत पर उनके बेटे संजय और अजय ने वहां का दौरा किया। अगस्त 2017 से जेल में बंद संजय और अजय दोनों पर फ्लैट के खरीदारों के धन की हेराफेरी करने का आरोप है।

न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एमआर शाह की पीठ ने कहा कि अस्थाना की रिपोर्ट में तिहाड़ जेल में सीसीटीवी कैमरे, मोबाइल जैमर, बॉडी स्कैनर लगाने और अन्य सुरक्षा उपाय करने की सिफारिश की गई है। छह अक्टूबर के आदेश के अनुपालन पर उसके समक्ष गृह मंत्रालय द्वारा कोई रिपोर्ट नहीं रखी गई है। पीठ ने कहा कि हमने दो-तीन दिन पहले अखबारों में पढ़ा है कि जेल में हत्या हो रही हैं।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment