Delhi Weather: दिल्ली-NCR में बिगड़ा मौसम का मिजाज, सुबह-सुबह गिरे ओले, लगातार चौथे दिन हो रही बारिश
राष्ट्रीय राजधानी के अधिकतर हिस्सों में बुधवार सुबह बारिश हुई और ओले गिरे। दिल्ली में 4 दिन से रुक-रुक कर बारिश हो रही है।
![]() सुबह-सुबह दिल्ली में गिरे ओले, लगातार चौथे दिन हो रही बारिश |
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि सुबह करीब साढे सात बजे दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई। बादल छाए रहने के कारण दृश्यता काफी घट गयी और कुछ देर में हुई भारी बारिश के कारण मुख्य सड़कों पर जलजमाव के कारण यातायात बाधित हुआ।
दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘पंचवटी रेड लाइट पर जलजमाव के कारण आजादपुर से मुकरबा चौक तक की सड़क पर यातायात पर असर पड़ा है। कृपया इस मार्ग से जाने से परहेज करें।’’
Traffic Alert
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) January 6, 2021
Traffic is affected in the carriageway from Azadpur towards Mukarba Chowk due to waterlogging at Panchwati red light. Kindly avoid the stretch.
मौसम विभाग ने बताया कि दिन में भी बारिश होने और ओले गिरने का अनुमान है। गुरुग्राम के निवासियों ने बारिश और ओले गिरने के वीडियो साझा किए।
Delhi witnessed dark skies and heavy rainfall today; Visuals from central Delhi pic.twitter.com/PGCOMI3SGg
— ANI (@ANI) January 6, 2021
दिल्ली से सटे गुरुग्राम के निवासियों ने बारिश और ओले गिरने के वीडियो साझा किए।सफदरजंग वेधशाला ने मंगलवार को शाम साढे पांच बजे तक 1.3 मिमी बारिश दर्ज की थी। पालम, लोधी रोड और रिज क्षेत्र के मौसम केन्द्रों ने इस दौरान क्रमश: 5.3 मिमी, 0.4 मिमी और 4.8 मिमी बारिश दर्ज की।
बादल छाए रहने के कारण न्यूनतम तापमान बढकर 13.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया और अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था, जो 15 साल में जनवरी में सबसे कम था। घना कोहरा छाए रहने के कारण दृश्यता ‘शून्य’ मीटर हो गयी थी।
अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हो रही है और आगामी दिनों में न्यूनतम तापमान में चार से पांच डिग्री की गिरावट का अनुमान है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक दिल्ली में घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान भी जताया है।
शहर में रविवार को बादल गरजने के साथ भारी बारिश हुई। सफदरजंग वेधशाला ने शनिवार सुबह साढे आठ बजे और रविवार दिन में ढाई बजे के बीच 39.9 मिमी बारिश दर्ज की। अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हो रही है। इस वजह से न्यूनतम तापमान में चार से पांच डिग्री की गिरावट का अनुमान है।
| Tweet![]() |