दिल्ली में भारी बारिश के चलते कुछ इलाकों में जलभराव

Last Updated 04 Jan 2021 02:44:56 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को भारी बारिश हुई, जिसके चलते शहर के कुछ इलाकों में जलभराव की समस्या सामने आई।


दिल्ली में भारी बारिश के चलते कुछ इलाकों में जलभराव

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि अधिकतम तापमान 15.8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, आद्र्रता 100 से 82 प्रतिशत के बीच रही।
सफदरजंग वेधशाला के मुताबिक, शाम 5:30 बजे तक शहर में 14.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं, पालम और लोधी रोड मौसम केंद्र ने क्रमश: 5.3 मिमी एवं 18.6 बारिश दर्ज की।
मौसम विभाग ने सोमवार को बादल छाए रहने के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश अथवा आंधी चलने का पूर्वानुमान जताया है। साथ ही कुछ स्थानों पर ओला-वृष्टि की संभावना जताई है।
विभाग के मुताबिक, सोमवार को अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 18 डिग्री एवं 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

इस बीच, रविवार को भारी बारिश के कारण पुल प्रह्लादपुर अंडरपास, वसंत कुंज और स्वामी नगर में जलभराव हो गया।
दिल्ली अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, पुल प्रह्लादपुर अंडरपास में जलभराव के चलते दो लोग ट्रक में फंस गए।
उन्होंने बताया कि सूचना प्राप्त होने के बाद विभाग की टीम ने दोनों को सकुशल बचाकर निकाला।
यातायात पुलिस ने भी ट्वीट कर पुल प्रह्लादपुर अंडरपास में जलभराव की जानकारी दी और लोगों को वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करने की सलाह दी।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment