सर्दी के सीजन में झमाझम बारिश

Last Updated 04 Jan 2021 02:33:30 AM IST

दिल्ली एनसीआर में रविवार तड़के गरज के साथ शुरू हुई झमाझम बारिश ने फिजा को पूरी तरह से बदलकर रख दिया।


बारिश के बीच छाता लेकर अपने काम पर निकले लोग। फोटो : एसएनबी

सर्दी के सीजन में सावन भादों की तरह हुई बारिश से जहां सड़कों से लेकर गलियों तक मे पानी भर गया वहीं दूसरी ओर ठंडक और बढ़ गई। दिनभर आसमान ने बादलों का डेरा डाले रहने की वजह से आज सूर्यदेव के दशर्न भी नहीं हुए। बारिश और सर्द हवा से यहां का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे गिरकर 9.9  डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। आज का अधिकतम तापमान भी सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस नीचे गिरकर 15.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इस बीच पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा लोधी रोड इलाके में 42.4 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड किया गया। इस दौरान दिल्ली का औसत सामान्य बारिश 25.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार कल भी यहां का मौसम ऐसे ही बना रहेगा। विभाग ने सोमवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, लेकिन इसके साथ ही बारिश जे बावजूद कल यहां का तापमान 18 और 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा।

रविवार छुट्टी के दिन लोग जब सुबह सो कर उठे तो बाहर झमाझम पड़ रही बारिश ने उनका स्वागत किया। बारिश का सिलसिला दोपहर तक जारी रहा।  मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ से दिल्ली एनसीआर के कुछ भागों में तेज बारिश हुई और ऐसी स्थिति सोमवार को भी बने रहने के आसार है। राहत की बात यह है दिसम्बर के आखिरी सप्ताह में जिस तरह न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी अगर वैसी गिरावट मौसम में आज आई होती तो यहां के लोगो के लिए ठंड का सामना करना भारी पड़ जाता। मौसम विभाग ने आज की तरह कल भी 20 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से सर्द हवाओं के चलने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 10 वर्षो के दौरान न्यूनतम तापमान इससे कई बार कम दर्ज किया गया है। हां! इतनी अधिक बारिश इन दस वर्षो में कभी भी नहीं हुई है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार 2015 में 5.5 मिलीमीटर और वर्ष 2012 में 0.6 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई थी। इसके अलावा आज के दिन कभी भी दिल्ली में बारिश नहीं हुई है।

 

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment