कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल का निधन
Last Updated 25 Nov 2020 06:42:30 AM IST
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का बुधवार सुबह साढ़े तीन बजे दिल्ली में निधन हो गया। उनके बेटे फैसल पटेल ने ट्विटर पर अपने पिता के निधन की जानकारी साझा की।
![]() कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल का निधन |
फैसल ने लिखा, एक साथ कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था जिसकी वजह से उनका निधन हो गया।
अपने सभी शुभचिंतकों से अनुरोध करता हूं कि इस वक्त कोरोना वायरस के नियमों का कड़ाई से पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर दृढ़ रहें और किसी भी सामूहिक आयोजन में जाने से बचें।
71 वर्षीय श्री पटेल एक महीना पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे।
उन्हें 15 नवंबर को मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था।
| Tweet![]() |