कोरोना रोकने के लिए पूर्ण लॉकडाउन जरूरी
Last Updated 18 Nov 2020 02:40:25 AM IST
कांग्रेस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कोरोना संक्रमण रोकने के लिए बाजारों को सीमित रूप से बंद करने की नीति को गलत बताते हुए कहा है कि इससे महामारी थमने की बजाए और फैलेगी इसलिए बाजारों को पूरी तरह बन्द किया जाना चाहिए।
![]() कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन |
कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आंशिक रूप से बाजार बन्द करने की बजाए पूर्ण लॉकडाउन किया जाना चाहिए। इसी तरह से मेट्रो भी सीमित रूप से नहीं चलाई जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस नीति से भीड़ एक जगह शिफ्ट हो जाएगी और कोरोना नियंत्रित होने की बजाय फैलेगा। ऐसा करने से लोग एक ही जगह खरीदारी के लिए ज्यादा संख्या में पहुंचेंगे। इसी तरह से अगर मेट्रो का परिचालन भी सीमित होता है तो उसमें भी भीड़ बढ़ेगी और कोरोना ज्यादा फैलेगा।
| Tweet![]() |