दिल्ली में सर्दी की शुरुआत, 3-4 डिग्री तक गिर सकता है पारा

Last Updated 16 Nov 2020 01:37:37 PM IST

भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार से तापमान का गिरना शुरू हो जाएगा और साथ ही पारे में 3-4 डिग्री तक गिरावट दर्ज किए जाने की भी संभावना है।


विभाग के अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि रविवार की तुलना में सोमवार की सुबह में कुछ गर्माहट देखी गई। सोमवार को न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि रविवार की सुबह यह 11.4 डिग्री रहा। दिवाली के बाद अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक, सोमवार को अधिकतम तापमान के 26 डिग्री सेल्सियस तक ही पहुंचने की संभावना है।

विभाग ने जानकारी दी कि सोमवार को ²श्यता 1800 मीटर थी, जबकि वातावरण में आद्र्रता 81 प्रतिशत रही।

हालांकि, रविवार को हल्की बारिश होने के बावजूद दिल्ली में हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के मुताबिक, सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता को 'गंभीर' श्रेणी में रही, जिसमें वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 490 दर्ज किया गया।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment