दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश से हवा की गुणवत्ता सुधरी

Last Updated 16 Nov 2020 05:46:39 AM IST

दिवाली के एक दिन बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आस पास के इलाकों में वायु गुणवत्ता 'आपातकालीन स्तर' पर पहुंच गया था। इसी बीच, दिल्ली-एनसीआर में हुई हल्की बारिश से यहां के वायु गुणवत्ता में सुधार देखा गया।


दिल्ली-एसीआर में हल्की बारिश से हवा की गुणवत्ता सुधरी

रविवार की शाम तक गंभीर एमपी 2.5 और एमपी 10 प्रदूषक स्तरों का सामना करने वाले निवासियों को थोड़ी राहत की सांस मिली है।

दिल्ली में हल्की बारिश के बाद दोपहर तक एक्यूआई 525 से घटकर 490 पहुंच गया।

भारत के मौसम विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली-एनसीआर में 'हल्की से मध्यम' बारिश का अनुमान लगाया था।



विभाग ने कहा था कि ताजा पश्चिमी हवा के चलते क्षेत्र के वायु गुणवत्ता में सुधार की संभावना है। बारिश की संभावना वाले क्षेत्रों में झज्जर, गुरुग्राम, बहादुरगढ़, फरीदाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के साथ नई दिल्ली के कुछ हिस्सों को शामिल किया गया था।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment