केजरीवाल का दिल्ली के साप्ताहिक बाजारों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव

Last Updated 26 Aug 2020 12:05:40 PM IST

दिल्ली के सभी साप्ताहिक बाजारों को बेहतर और व्यवस्थित करके उन्हे दिल्ली के आकर्षण का केंद्र बनाया जाएगा।


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(फाइल फोटो)

इन साप्ताहिक बाजारों में विदेशी पर्यटकों को लुभाने के इंतजाम किए जाएंगे। हांगकांग और दूसरे देशों की तरह ही इस व्यवस्था के अंतर्गत दिल्ली सरकार भी साप्ताहिक बाजारों और रेहड़ी-पटरी वालों को प्रोत्साहिक करेगी।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को साप्ताहिक बाजार के प्रतिनिधियों के साथ अपने निवास पर बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने साप्ताहिक बाजार लगाने वालों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। वहीं, प्रतिनिधियों ने साप्ताहिक बाजार खोलने की अनुमति देने पर मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया था, लेकिन मार्केट खुलने से उन्हें राहत मिल गई है।

केजरीवाल ने कहा, "पिछले छह महीने जो बीते है, वो सिर्फ दिल्ली के लिए नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए बहुत ही कठिन दौर था। एक तरफ कोरोना की मार थी और अपने परिवार को इस भयानक बीमारी से बचाना था। वहीं, दूसरी तरफ लोगों के सारे काम-धंधे बंद हो गए। आमदनी के सारे जरिये बंद हो गए। इस तरह, दोनों तरफ से पूरी दुनिया में बहुत बुरी तरह से मार पड़ी है। यहां तक कि अमेरिका में भी सुन रहे हैं कि वहां पर बढ़ने की बजाय, 30 से 35 प्रतिशत अर्थव्यवस्था कम हो गई है।"

"दिल्ली में भी एक समय ऐसी परिस्थिति थीं कि कोरोना के केस बहुत तेजी से बढ़ना शुरू हो गए थे। हालांकि अब कोरोना को लेकर दिल्ली में स्थिति बदली है। अभी तक प्लाज्मा देकर 900 से ज्यादा लोगों की जान बचाई जा चुकी है। "

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, "अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने ऐलान किया है कि अमेरिका के अंदर भी प्लाज्मा पर काम शुरू होगा। जो काम दिल्ली में ढाई महीना पहले शुरू हुआ था, वो काम अब अमेरिका के अंदर राष्ट्रपति ट्रंप ढाई महीने बाद शुरू करने जा रहे हैं।"

दिल्ली सरकार का कहना है कि अभी टैक्स बिल्कुल भी नहीं आ रहा है। दिल्ली सरकार की भी हालत काफी नाजुक है, लेकिन इस दौरान भी लोगों को मिल रही सब्सिडी बंद नहीं की जाएगी। सरकार बिजली-पानी की सब्सिडी समेत महिलाओं की बसों में फ्री यात्रा जारी रहेगी।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मैंने एलजी साहब के पास साप्ताहिक बाजार खोलने के लिए फाइल भेजी, तो उन्होंने 10 दिन रूकने के लिए कहा। इसके बाद भी, मैं उन पर दबाव बनाता रहा। किसी तरह उन्हें राजी किया और उन्होंने कहा कि 10 अगस्त के बाद खोल देंगे। हम लोगों ने 15 अगस्त के बाद बैठक करके साप्ताहिक बाजार खोलने की अनुमति दे दी।"

मुख्यमंत्री ने बाजार प्रतिनिधियों से अनुरोध करते हुए कहा, "आप लोग कोशिश करके सप्ताहिक बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। दिल्ली सरकार के अधिकारी तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएंगे, लेकिन आपको स्वयं भी सचेत रहना है।"
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment