दिल्ली में अभी भी हर्ड इम्यूनिटी डेवलप नहीं हुई है : सत्येंद्र जैन

Last Updated 22 Jul 2020 02:39:18 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक अगस्त से दोबारा सीरो सर्वे किया जाएगा। यह सर्वे पांच अगस्त तक जारी रहेगा और इस दौरान दिल्ली के लगभग सभी इलाकों में निवासियों का सैंपल एकत्रित किया जाएगा।


दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (फाइल फोटो)

इस सर्वे के नतीजे बताते हैं कि शहर में कितने प्रतिशत व्यक्ति कोरोना से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, "दिल्ली सरकार अब हर महीने सीरो सर्वे करवाएगी। पहला सीरो सर्वे दिल्ली के कंटेनमेंट जोन के अंदर रहने वाले लोगों पर किया गया था। दूसरा सर्वे कंटेनमेंट जोन के अंदर और बाहर दोनों स्थानों पर किया गया। अब सरकार तीसरा सर्वे करवाने जा रही है।"

सत्येंद्र जैन ने कहा, "सीरो सर्वे के जो नतीजे सामने आए हैं, उससे पता चलता है कि दिल्ली की लगभग 25 प्रतिशत आबादी कोरोना से संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुकी है। हालांकि दिल्ली में अभी भी हर्ड इम्यूनिटी डेवलप नहीं हुई है।"

जैन ने कहा कि जब समुदाय में 40 से 70 प्रतिशत लोग इस बीमारी से ठीक हो जाएं, तब हर्ड इम्यूनिटी होती है। हर्ड इम्यूनिटी बनने पर नए केस आने बंद हो जाएंगे, लेकिन अभी नए केस आ रहे हैं।

सीरो सर्वे से पता चला है कि दिल्ली की 23.48 फीसदी आबादी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुकी है। इसका एक मतलब यह भी है कि दिल्ली के हर चौथे शख्स में एंटीबॉडीज डेवलप हो चुकी है। कोरोना संक्रमित व्यक्ति जब स्वस्थ हो जाता है, उसके दो सप्ताह के बाद शरीर में इस प्रकार की एंटीबॉडी पाई जाती है।

सीरो सर्वे का नतीजा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया है। यह सीरो सर्वे 27 जून से 10 जुलाई के बीच हुआ था। नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल और दिल्ली सरकार ने मिलकर यह सर्वे किया था। सर्वे में यह भी आया है कि कोरोना से संक्रमित होने वाले ज्यादातर लोग बिना लक्षण वाले हैं।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment