कोरोना : फुल एक्शन में शाह, दिल्ली में 20 जून से रोजाना 18,000 जांच होंगी, आनंद विहार स्टेशन कोविड मरीजों को समर्पित

Last Updated 16 Jun 2020 01:37:35 AM IST

दिल्ली में लगातार कोरोना के बढ़ रहे मामलों से निपटने के लिए गृह मंत्री अमित शाह की अगुआई में सोमवार को सर्वदलीय बैठक हुई।


नई दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल का निरीक्षण करते गृहमंत्री अमित शाह।

बैठक में राजधानी के सभी दलों द्वारा उठाए गए मामलों पर संज्ञान लेते हुए शाह ने निजी अस्पतालों में मूल्य निर्धारण करने के लिए एक समिति गठित की, जो दो दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, आम आदमी पार्टी की तरफ से संजय सिंह व कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी शामिल हुए। केंद्रीय गृह सचिव, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव, दिल्ली के मुख्य सचिव और दिल्ली सरकार के प्रिंसिपल सेक्रेटरी हेल्थ भी बैठक में शामिल हुए।
बैठक के बाद आदेश गुप्ता ने कहा कि गृह मंत्री ने कहा है कि 20 जून से दिल्ली सरकार हर रोज 18,000 जांच करने लगेगी। उन्होंने कहा कि बैठक में भाजपा ने सुझाव दिया कि निजी अस्पतालों में इलाज के लिए दरें तय होनी चाहिए। इस पर गृह मंत्री ने एक समिति गठित की है, जो दो दिनों के भीतर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। रिपोर्ट के आधार पर, मूल्य निर्धारित किए जाएंगे।

वहीं, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निजी अस्पतालों को जिम्मेदार ठहराकर भ्रामकता पैदा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हमने गृह मंत्री को इस संबंध में साक्ष्य प्रस्तुत किए हैं, उन्होंने जांच के लिए इसे स्वास्थ्य सचिव के पास भेजा है। चौधरी ने पूछा, 2609 बिस्तरों वाले तीन बड़े अस्पतालों का निर्माण दिसम्बर 2019 तक पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन वह कहां हैं? उन्होंने सुझाव दिया कि राजधानी में सभी की जांच होनी चाहिए। सभी देशों में परीक्षण और ट्रेसिंग नीति के माध्यम से ही उपचार संभव है। गृह मंत्री ने इस बात को स्वीकार किया है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि नई परीक्षण नीति के तहत सभी को परीक्षण का अधिकार होगा।

उन्होंने यह भी मांग की कि हर उस परिवार को 10,000 रु पये का भुगतान किया जाए, जिसका सदस्य संक्रमित है या कंटेनमेंट जोन में रहता है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, राजनीतिक पार्टयिों से कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर सुझाव मांगे गए हैं। इससे पहले बैठक में गृहमंत्री अमित शाह ने  कहा कि राजनीतिक द्वेष को भुलाकर सभी पार्टियां दिल्ली की जनता के हित के लिए  मिलकर काम करें।

 

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment