राजधानी में कोरोना हो रहा बेलगाम, 24 घंटे में 635 नए मामले, 15 की मौत

Last Updated 26 May 2020 01:07:36 AM IST

वैश्विक महामारी कोरोना की रफ्तार राजधानी थमने का नाम ही नहीं ले रही है। लॉकडाउन में ढील के बीच सोमवार को नए 635 केस सामने आए हैं।


राजधानी में 24 घंटे में कोरोना के 635 नए मामले, 15 की मौत

दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या भी अब 14 हजार के पार हो गई है। अब जहां कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 14, 053 हो गया है। वहीं 15 नए संक्रमितों की मौत डेथ समरी आडिट रिपोर्ट के हवाले से जाहिर की गई है। मृतकों की संख्या इन आंकड़ों के आने के साथ ही 276 पहुंच गया है।

इस वक्त कुल 7006 केस अभी एक्टिव हैं। इस दौरान राहत वाले तथ्य ये भी है कि 231 संक्रमित ठीक हुए अब स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 6771 हो गई है। दिल्ली सरकार के महानिदेशालय स्वास्थ्य सेवाओं द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार राजधानी के 14 अस्पतालों में कुल 2053 मरीज भर्ती है। इनमें से 29 की हालत अति गंभीर होने से इन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है जबकि 187 मरीजों को आईसीयू में आक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment