दिल्ली : पुलिस कंट्रोल रूम का पूरा स्टाफ हुआ कोरोना संक्रमित

Last Updated 22 May 2020 01:48:33 AM IST

दिल्ली पुलिस में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला पश्चिमी जिले का है, जहां वायरलेस सेट कंट्रोल रूम में तैनात पूरा स्टाफ कोरोना संक्रमित हो गया है।


दिल्ली : पुलिस कंट्रोल रूम का पूरा स्टाफ हुआ कोरोना संक्रमित

यहां तैनात एक एएसआई और छह हेड कांस्टेबल की रिपोर्ट बृहस्पतिवार को पॉजिटिव आई। इसके बाद अलग-अलग जगहों पर इन्हें क्वारेंटीन कर दिया गया है।

फिलहाल सभी का उपचार चल रहा है और उनके साथियों और परिजनों की जांच की प्रक्रिया की जा रही है।  पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस उपायुक्त कार्यालय में तैनात सभी स्टाफ की जांच की जा रही है। गत दिनों यहां कोरोना संक्रमण के मामले मिले थे।

ऐसे में एहतियातन सभी पुलिसकर्मिंयों की कोरोना जांच करवाई जा रही है। मंगलवार को कंट्रोल रूम में तैनात सभी पुलिसकर्मिंयों की जांच की गई थी। इन सभी सात पुलिसकर्मिंयों की रिपोर्ट आज आई तो सभी कोरोना पॉजिटिव निकले।

इसके बाद सभी पुलिसकर्मिंयों को क्वारेंटीन कर दिया गया। इसके बाद कंट्रोल रूम बंद कर दिया गया है। सूत्रो की मानें तो पुलिस उपायुक्त कार्यालय को भी सील किए जाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment