दिल्ली : रेल कर्मचारी कोरोना पॉज़िटिव, रेल भवन दो दिन के लिए सील

Last Updated 14 May 2020 11:39:07 AM IST

रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक कर्मचारी के कोरोना विषाणु से संक्रमित पाये जाने पर रेल मंत्रालय के मुख्यालय रेल भवन को दो दिन के लिए बंद करने का फैसला किया गया है।


रेल मंत्रालय के आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि कल रात फैसला किया गया कि रेल भवन गुरुवार एवं शुक्रवार को बंद रहेगा। शनिवार एवं रविवार को अवकाश होने के कारण अब रेल भवन सोमवार को खुलेगा।

सूत्रों के अनुसार यह निर्णय चौथे तल पर आरपीएफ के कार्यालय में एक कर्मचारी के कोरोना पॉज़िटिव पाये जाने के मद्देनज़र लिया गया है।

रेल भवन को गुरुवार एवं शुक्रवार को अच्छी तरह से सैनिटाइज़ कराया जाएगा। रेल भवन के चौथे तल पर तैनात करीब सात आठ कर्मचारियों को उनके घरों में ही क्वारेंटाइन किया गया है जो संक्रमित कर्मचारी के संपर्क में आये थे।
 

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment