दिल्ली हिंसा: शाहरुख समेत तीन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

Last Updated 01 May 2020 04:58:18 PM IST

दिल्ली पुलिस ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के मामले में पहला आरोप पत्र शुक्रवार को दाखिल कर दिया।


शाहरुख पठान (फाइल फोटो)

पुलिस ने हिंसा के दौरान हेड कांस्टेबल दीपक दहिया पर गोली चलाने वाले शाहरुख पठान के खिलाफ कड़कड़डूमा कोर्ट में 350 पन्नों से अधिक का आरोप पत्र दाखिल किया।

शाहरुख को तीन मार्च को गिरफ्तार किया गया था जो अब जेल में है। इस हिंसा में पहली गिरफ्तारी शाहरुख की ही हुई थी।

आरोप पत्र में कहा गया है कि जांच के दौरान उत्तर प्रदेश के कैराना के कलीम अहमद ने शाहरुख को शरण दी थी इसलिए उसे भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान आईपीसी की 147/148/149/216 धाराएं भी जोड़ी गईं। इससे पहले 186/353/307 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

उन्होंने बताया कि इस हिंसा में शाहरुख, कलीम और एक अन्य यहां के घोंडा निवासी इश्तियाक मलिक के खिलाफ भी आरोप पत्र दायर किया गया है। इश्तियाक की लोकेशन भी घटनास्थल पर पाई गई थी।

इस मामले में शाहरुख के पास से 7.65 की पिस्तौल और दो कारतूस जब्त किए गए थे।

गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शनकरियों के इस कानून के समर्थकों के साथ झड़प हिंसा में तब्दील हो गई और तीन दिनों तक उत्तर-पूर्वी जिले के कई इलाकों में हिंसा होती रही जिसमें 50 से अधिक लोगों की जान चली गई थी।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment