आजादपुर मंडी : दो और निकले पॉजिटिव

Last Updated 30 Apr 2020 01:15:28 AM IST

आजादपुर सब्जी मंडी में बुधवार को भी दो और लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें एक केला और एक नीबू कारोबारी है।


आजादपुर मंडी : दो और निकले पॉजिटिव

मंडी की 80 फीसद तक दुकानें बंद रहीं। मंडी में खौफ का आलम यह है कि  तरबूज और घीया को तीन रुपए किलो की दर पर भी खरीदार नहीं मिले। जबकि एपीएमसी प्रशासन अब भी दावा कर रहा है कि मंडी का कारोबार सामान्य रूप से हो रहा है।

एपीएमसी समिति के सदस्य और थोक व्यापारी अनिल मल्होत्रा ने दावा किया कि बुधवार तीसरे दिन भी मंडी का कारोबार 80 फीसद से ज्यादा प्रभावित रहा। उन्होंने कहा कि मंडी के केला और नीबू शेड में एक-एक कारोबारी कोरोना पॉजिटिव आए हैं।

इनके परिवार के लोगों की अभी रिपोर्ट नहीं आई है। मल्होत्रा के अनुसार अब तक मंडी में 22 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि सरकार से मंडी को बंद करने की अपील कर चुके हैं, लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही।

उन्होंने कहा कि कोरोना के खौफ को देखते हुए हरियाणा से हरी सब्जियां नही आ रही हैं। उन्होंने कहा कि जिस शेड में सब्जी या फल आ भी रहा है तो वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment