दिल्ली में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में : केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि लोग घबराएं नहीं क्योंकि यहां कोरोना वायरस (कोविड-19) नहीं फैल रहा है।
![]() दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) |
उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 59 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राजधानी में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 445 हो गई है।
शनिवार को आयोजित डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह संख्या ज्यादा लगती है, लेकिन 445 मामलों में 40 मात्र दिल्ली के हैं। दिल्ली में कोरोना नियंत्रण में है, बड़े स्तर पर अभी कोरोना होना चालू नहीं हुआ है। मरकज से निकाले गए 2300 लोगों की जांच रिपोर्ट दो तीन दिनों में आएगी, उम्मीद है कि इनमें बहुत को कोरोना पाजिटिव निकलेंगे, इसके बाद मरीजों की संख्या में काफी बढोतरी होगी।
उन्होंने कहा कि 445 में 11 मरीज आईसीयू में हैं व पांच वेंटिलेटर पर हैं। सात मरीज की मौत हो गई है। इसमें तीन मरकज के हैं। छह में पांच 60 साल से ज्यादा उम्र के मरीज हैं। इन छह लोगों मे एक को लिवर, एक को सुगर,एक को दिल की बीमारी व दो को सांस की बीमारी थी। साठ साल से ज्यादा उम्र के लोगों को बहुत सावधानी बरतनी होगी।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘विदेश से दिल्ली आए मरीज और मरकज के मरीज के अलावा, दिल्ली में इस समय सिफऱ् 40 कोरोना के केस है। इसका मतलब है अभी दिल्ली में कोरोना फैलना शुरू नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि फिलहाल दिल्ली में स्थिति नियंत्रण में है और सामुदायिक फैलाव नहीं है।
दिल्ली में कोरोना के मरीजों के इस विश्लेषण को जरूर देखें।’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा,‘मेरी पूरी कोशिश है कि करोना न फैले, कम से कम लोगों को करोना हो। लेकिन अगर करोना हो भी जाए तो मरीज की मौत न हो। वो ठीक होकर घर चला जाए। इस लक्ष्य पर हम लोग काम कर रहे हैं। मैं हर मरीज को खुद मॉनिटर कर रहा हूं।’
उन्होनें कहा कि ‘जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है लेकिन लॉकडाउन के वजह से आज उन्हें भी मुफ्त राशन की जरूरत है, ऐसे सभी लोग अब राशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। हमने बहुत ही छोटा और सरल फ़ॉर्म बनाया है।
| Tweet![]() |