लॉक डाउन के बावजूद दिल्ली बॉर्डर पर वाहनों की भीड़

Last Updated 23 Mar 2020 12:55:59 PM IST

कोरोना वायरस को लेकर हरियाणा के सात जिलों को लॉक डाउन किया गया है। इसमें गुरुग्राम भी शामिल है लेकिन यहां पर सोमवार सुबह करीब 9 बजे से भारी संख्या में वाहनों की भीड़ लगनी शुरू हो गई।


हालात कुछ ऐसे बने कि दिल्ली-गुरुग्राम और दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर वाहनों की भारी भीड़ के चलते जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। उत्तर प्रदेश से लगने वाले दिल्ली के दिल्ली-नोएडा बॉर्डर और हरियाणा से लगने वाले दिल्ली के गुरुग्राम बॉर्डर पर जाम की स्थिति काफी देर तक बनी रही। यह हालात तब थे जब दिल्लीए हरियाणा और उत्तरप्रदेश तीनों ही राज्यों ने दिल्ली और इससे सटे इन इलाकों में लॉक डाउन घोषित किया है। तीनों राज्य सरकारों ने यहां सभी को घरों में रहने की हिदायत दी है।

इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने ने ने आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को दिल्ली में आने दिल्ली से जाने की इजाजत दी इनमें डॉक्टर अस्पताल से जुड़ा स्टाफ पुलिसकर्मी स्टाफ आदि शामिल है।

गुरुग्राम से दिल्ली स्थित करोल बाग के एक अस्पताल जा रहे डॉ. प्रदीप सिंगला ने कहा , "गुरुग्राम की ओर से दिल्ली जाने वाली गाड़ियों को रोका जा रहा है। कोरोना वायरस की महामारी के चलते गुरुग्राम समेत कई शहरों में है लॉक डाउन। लेकिन यहां मौजूद लोगों की भीड़ को देखते हुए ऐसा लगता है कि कई लोग इस लॉक डाउन का न तो सम्मान कर रहे हैं और न ही यह लोग कोरोना जैसे भयंकर संक्रमण को गंभीरता से ले रहे हैं।"

डॉक्टर सिंगला ने कहा ने कहा, "आज के समय में जिस प्रकार की भीड़ गुड़गांव बॉर्डर पर लगी है वह कोरोना संक्रमण के लिहाज से काफी खतरनाक है।"

दिल्ली और हरियाणा सरकार ने लोगों से सोमवार को लॉक डाउन का पालन करने की अपील की की अपील पालन करने की अपील की की का पालन करने की अपील की की अपील पालन करने की अपील की डाउन का पालन करने की अपील की की अपील पालन करने की अपील की की अपील की थी।

राज्य सरकारों की अपील के बाद गुरुग्राम की तरफ से दिल्ली जाने वालों वाहन चालको की लंबी कतारें सुबह से ही लगती रही। इस दौरान बॉर्डर के दोनों और हरियाणा व दिल्ली पुलिस दिल्ली पुलिस के जवान बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

पुलिस यहां गुड़गांव बॉर्डर पर एकत्र हुए वाहन चालकों से दिल्ली में न जाने का अनुरोधए लेकिन करीब 2 घंटे तक यहां यह जाम बरकरार रहा। पुलिस द्वारा कार्रवाई किए जाने की चेतावनी के बाद वाहन चालकों मैं यहां से वापसी की।

मौके पर मौजूद गुरुग्राम के एक सरकारी एक सरकारी कर्मचारी देवेंद्र सांगवान ने कहा, "लोगों के इस तरह दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर पर एकत्र होने के कारण बॉर्डर पर आधा घंटा तक एक एंबुलेंस फंसी रही। पुलिसकर्मियों के प्रयास करने पर बड़ी मुश्किल से एंबुलेंस को रास्ता दिया जा सका।"

वहीं गुरुग्राम के सेक्टर 35 में एक्सपोर्ट कंपनी में सरकार के आदेश के बावजूद भी काम जारी था। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची उसके बाद कंपनी में कर्मचारियों को बाहर निकाला गया।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment