अगर जरूरत पड़ी तो दिल्ली को लॉकडाउन करेंगे : केजरीवाल
Last Updated 21 Mar 2020 06:05:23 PM IST
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोनवायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शनिवार को कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो दिल्ली को 'लॉकडॉउन' किया जाएगा।
![]() अरविंद केजरीवाल(फाइल फोटो) |
केजरीवाल ने लोगों से राशन की दुकानों पर भीड़ ना लगाने की भी अपील की।उन्होंने कहा कि अभी बंद जैसी स्थिति नहीं है लेकिन जरूरत पड़ी तो दिल्ली में लॉकडाउन करेंगे।
दिल्ली में कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए सरकार ने यहां के सिनेमाहॉलों, मॉल, रेस्तरां को बंद करने के समेत कई एहतियाती कदम उठाए हैं।
देशभर में इससे संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है और राज्य सरकारें इससे बचने के लिए एहतियाती कदम उठा रही है।
| Tweet![]() |