दिल्ली सरकार ने कमर कसी, 15 और अस्पतालों में भी लिए जाएंगे सैंपल

Last Updated 18 Mar 2020 04:44:05 AM IST

दिल्ली सरकार ने बुधवार से पंद्रह अस्पतालों में कोरोना वायरस (कोविड 19) के मरीजों के सैंपल लेने का निर्णय लिया है।


दिल्ली सरकार ने कमर कसी, 15 और अस्पतालों में भी लिए जाएंगे सैंपल

अभी तक संदिग्ध लोगों की जांच व सैंपल लेने का काम केन्द्र सरकार के निर्धारित अस्पताल एम्स, आरएमएल व सफदरजंग आदि में हो रहा था लेकिन अब दिल्ली सरकार के 15 अस्पतालों में भी कोरोना वायरस के सैंपल लिए जा सकेंगे। इनकी जांच का काम अब भी केन्द्र सरकार के निर्धारित लैब में ही होगी।

सूत्रों के अनुसार दिल्ली सरकार के पंद्रह अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों के सैंपल लेने से राजधानी में मरीजों की संख्या बढ़ने पर राजधानीवासियों को सुविधा होगी। साथ ही निजी अस्पतालों की तुलना में यहां फ्री सैंपल दिया जा सकेगा। सूत्रों के अनुसार अभी तक दिल्ली सरकार के किसी अस्पताल को सैंपल के जांच की अनुमति नहीं मिली है।

सिर्फ सैंपल लिया जा सकेगा। साथ ही संजय गांधी सुपरस्पेशिएलिटर अस्पताल को 250 मरीज के क्वारेंटाइन करने की सुविधा से लैस किया गया है। यहां बारह संदिग्ध रोगी को मंगलवार को भर्ती किया गया है जिनकी जांच की जा रही है। अभी इन 12 मरीजों में किसी की भी कोरोना की पुष्टि नहीं हो पाई है।

इन अस्पतालों में दे सकेंगे सैंपल
- लोक नायक अस्पताल
- संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल
- लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल
- दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल
- मदन मोहन मालवीय अस्पताल
- बाबा साहब अंबेडकर अस्पताल
- चाचा नेहरूबाल चिकित्सालय
- भगवान महावीर अस्पताल
- महर्षि वालमीकी अस्पताल
- जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल
- अरुणा आसफ अली अस्पताल
- डा. हेडगेवार आरोग्य संस्थान
- गुरु तेग बहादुर अस्पताल

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment