अदालत ने अनुराग ठाकुर, प्रवेश वर्मा के खिलाफ याचिका पर सुनवाई टाली

Last Updated 02 Mar 2020 05:03:54 PM IST

दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को भाजपा सांसदों अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा के खिलाफ कथित भड़काऊ बयान संबंधी दायर याचिका पर सुनवाई 23 अप्रैल तक टाल दी है। भाजपा सांसदों के खिलाफ मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता वृंदा करात द्वारा याचिका दायर की गई है।


भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा

मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विशाल पाहुजा ने मामले को टाल दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट द्वारा की जा रही है। इसके बाद उन्होंने 23 अप्रैल तक इसे टाल दिया।

सुनवाई की पिछली तारीख को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने कहा था कि भाजपा के इन दोनों सांसदों ने कोई संज्ञेय अपराध नहीं किया गया है।

बीते बुधवार को दर्ज रिपोर्ट में पुलिस ने कहा, "शिकायत में लगाए गए आरोपों के आधार पर उन्हें किसी संज्ञेय अपराध में लिप्त नहीं पाया गया है।"

इसके अलावा पुलिस की ओर से कहा गया कि राष्ट्रीय राजधानी में हुई हिंसा का शिकायत में उल्लेखित भाषणों या बयान से कोई संबंध नहीं है।

पुलिस ने मामले में अंतिम एटीआर दर्ज करने के लिए और समय मांगा। पुलिस की ओर से कहा गया, "दिल्ली में ऐसी स्थिति है कि पुलिस व्यस्त है। इसलिए हमें और समय चाहिए।"

करात ने भाजपा नेताओं के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने सहित अन्य आपराधिक आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज की थी।

करात ने अपनी शिकायत में कहा कि इस मामले की निष्पक्ष और उचित जांच होनी चाहिए। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच के साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएचओ को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की है।

दिल्ली के रिठाला इलाके में 27 जनवरी को भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने एक रैली को संबोधित करते हुए सार्वजनिक मंच पर कथित तौर पर भड़काऊ नारा लगाया था। उन्होंने कहा था, "देश के गद्दारों को, गोली मारो .. को"



इसके अलावा प्रवेश वर्मा ने कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में 500 से अधिक मस्जिद और कब्रिस्तान सरकारी जमीन पर बने हुए हैं, जिनमें अस्पताल और स्कूल भी शामिल हैं। उन्होंने कहा था कि ये 'अवैध ढांचे' जिस जमीन पर बने हैं, वह दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए), दिल्ली नगर निगम, दिल्ली जल बोर्ड और कई अन्य सरकारी एजेंसियों से संबंधित हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment