दिल्ली में मची भगदड़ से 1 की मौत

Last Updated 02 Mar 2020 03:20:05 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में सब कुछ सामान्य हो ही रहा था कि रविवार को अचानक दोबारा हिंसा की अफवाह से माहौल तनावपूर्ण हो गया।


रविवार रात करीब आठ बजे हिंसा की अफवाह तेजी से फैलने लगी तो दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों को भी बंद किया जाने लगा। इसी बीच अफवाह की वजह से मची भगदड़ में बाटला हाउस निवासी एक व्यक्ति की जान चली गई। ओखला के बाटला हाउस इलाके मैं जैसे ही अफवाह फैली तो अचानक से भगदड़ मच गई। इसमें हबीबुल्ला नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई। वह बिहार के भागलपुर का रहने वाला था। वह बाटला हाउस में किराए के मकान में रहता था और कपड़े सिलाई का काम करता था। मृतक की उम्र 32 साल बताई जा रही है।

सूत्रों की मानें तो भगदड़ के बाद हबीबुल्ला बाटला हाउस में शहाब मस्जिद के पास अचानक से गिर गया। घायल अवस्था में उसके साथी उसे अलशिफा अस्पताल ले गए, लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। व्यक्ति के पिता का नाम मोहब्बत नसीम हैदर है, जिन्हें इस बारे में सूचित कर दिया गया है।

पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

बहरहाल जिस तरह दिल्ली के अंदर अचानक अफवाह फैली, उसे देखते हुए दिल्ली पुलिस की तरफ से लगातार बयान जारी किए गए और यह कहा गया कि अफवाहों पर ध्यान न दें। पुलिस लगातार इस मामले पर ट्वीट भी करती दिखी और पुलिस की तरफ से कहा गया कि अफवाह फैलाने वालों पर भी मामला दर्ज होगा।

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment