दिल्ली : मौजपुर-जाफराबाद में हालात सामान्य, दुकानें खुलीं

Last Updated 01 Mar 2020 06:05:25 PM IST

उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के बाद हालात अब सामान्य होने लगे हैं। मौजपुर-जाफराबाद में रविवार को रेहड़ी पर सब्जी बेचने वाले सड़कों पर लौटे। आठ दिन बाद व्यापारियों ने भी अपनी दुकानें खोल दी हैं।


मौजपुर-जाफराबाद में हालात सामान्य

उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के बाद 8वें दिन स्थिति को सामान्य बताते हुए मौजपुर चौराहे पर फर्नीचर की दुकान चलाने वाले एक व्यापारी ने आईएएनएस से कहा, "हालात अब सामान्य हैं, पर लोग अभी भी डरे हुए हैं। सड़कों पर व बाजार में पहले जितने लोग तो नजर नहीं आ रहे, लेकिन लोगों ने अब घरों से बाहर निकलना शुरू कर दिया है।"

व्यापारी ने कहा कि मौजपुर-जाफराबाद के आसपास की लगभग सभी दुकाने खुल गई हैं। आम नागरिकों ने काम पर लौटना शुरू कर दिया है। उसने कहा, "शनिवार देर रात यहां गाड़ियां नहीं दिख रही थीं, अब ई-रिक्शा सड़कों पर लौटे हैं। साथ ही रेहड़ी-पटरी वाले भी नजर आ रहे हैं।"



इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती अभी भी है। जगह-जगह अर्धसैनिक बलों एसएसबी और सीआरपीएफ की टुकड़ियां तैनात हैं, जिससे लोगों में भय कम करने में मदद मिली है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment