केजरीवाल ने दिल्ली के लिए पर्याप्त बसों का आश्वासन दिया

Last Updated 18 Feb 2020 10:49:02 AM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में जल्द ही बसों की कमी दूर होगी।


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(फाइल फोटो)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि शहर के लिए बसों को खरीदने में आ रही बाधा समाप्त हो गई है और बसों का यहां आना शुरू हो गया है।

इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि यहां बसों की कोई कमी नहीं होगी। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, "इसमें समय लगा। लेकिन हम सभी बाधाओं से उबर पाने में सफल रहे। इसलिए, बसों का आना शुरू हो गया है। मैं सभी दिल्लीवासियों को आश्वस्त करता हूं कि अब फिलहाल बसों की कोई कमी नहीं होगी।"

शहर में सार्वजनिक बसों की संख्या छह हजार तक पहुंच गई है।

पिछली आप सरकार को शहर में बसों की कमी की वजह से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment