दिल्ली विधानसभा की 70 सीटोें के लिए मतगणना कल, 21 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा

Last Updated 10 Feb 2020 03:29:45 PM IST

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए मंगलवार को होने वाली मतगणना के लिए 11 जिलों में 21 मतगणना केंद्र बनाये गए हैं।


विधानसभा के लिए आठ फरवरी को मतदान हुआ था।  इसके बाद ईवीएम को 21 मतगणना केंद्रों पर बनाये गए स्ट्रांग कक्ष में रखवा कर आसपास के इलाकों में सुरक्षा का खासा बंदोबस्त किया गया है।

दिल्ली चुनाव अधिकारी कार्यालय की तरफ से सोमवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार मतगणना के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए  सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।   मतगणना के समय सुरक्षा के कई इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली पुलिस, होमगार्ड और अद्धसैनिक बलों की तैनाती की जायेगी। पुलिस के अनुसार मतगणना के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति से निपटने के लिए 50 टीमों को सुरक्षित रखा गया है। प्रत्येक टीम में 40 से 45 जवान शामिल हैं।

उत्तर पश्चिमी जिले में तीन मतगणना केंद्र बनाये गए हैं। नरेला रोड पर घेवरा स्थित छोटू राम ग्रामीण प्रौद्योगिकी संस्थान में दो रिठाला और किरारी दो विधानसभाओं के वोट गिने जायेंगे।  कराला स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय में मुंडका विधानसभा की मतगणना होगी। मंगोलपुरी औद्योगिक क्षेत्र चरण एक के पाकेट बी स्थित आईटीआई में सुल्तानपुर माजरा और मंगोलपुरी विधानसभा की गिनती होगी। पीतमपुरा में मुनि माया राम जैन मार्ग स्थित कस्तूरबा प्रौद्योगिकी संस्थान और गुरु गोविंद सिंह कालेज  में शालीमार बाग और त्रिनगर विधानसभा की मतगणना होगी। 

उत्तर पूर्वी जिले की गोकुलपुर, मुस्तफाबाद और करावलनगर विधानसभाओं के वोटों की गिनती नंद नगरी स्थित आईटीआई की नयी बिल्डिंग में होगी। सीलमपुर और घोंडा विधानसभा के मत पुश्ता रोड के निकट शास्त्री पार्क में जीबीएसएसएस में गिने जायेंगे।

मध्य जिले की सात सीटों बुराड़ी, तिमारपुर, सदर बाजार, चांदनी चौक, मटिया महल, बल्लीमारान और करोल बाग विधानसभा के वोटों की गिनती धीरपुर स्थित सर सी वी रमन औद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान में होगी।

दक्षिण जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र की गिनती के लिए दो स्थानों पर मतगणना केंद्र बनाये गए हैं। इनमें मालवीय नगर, महरौली और छतरपुर के वोट सिरीफोर्ट रोड स्थित महिला के लिए जीजा बाई औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और देवली और अम्बेडकरनगर के मतों की गिनती साकेत के जे ब्लाक स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सवरेदय बाल विद्यालय में होगी।
 

दक्षिण पश्चिम जिले की सात सीटों की मतगणना दो स्थानों पर होगी। इनमें विकासपुरी, मटियाला,नजफगढ़ और पालम के वोट द्वारका के सेक्टर नौ रोड स्थित एकीकृत प्रौद्योगिकी संस्थान(आईआईटी) जबकि उत्तमनगर, द्वारका और बिजवासन की मतगणना द्वारका के सेक्टर छह (साईट-1) स्थित सरकारी सह शिक्षा उच्चतम माध्यमिक विद्यालय में होगी।

पूर्वी जिले की त्रिलोकपुरी, कोंडली,पटपड़गंज, लक्ष्मी नगर, कृष्णा नगर और गांधी नगर की मतगणना अक्षरधाम के निकट राष्ट्रकुल खेल गांव में होगी।

पश्चिम जिले की सात सीटों नांगलोई जाट, मोतीनगर,मादीपुर, राजौरी गार्डन, हरी नगर, तिलक नगर और जनकपुरी विधानसभाओं के वोट द्वारका के सेक्टर-3 स्थित नेता सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय(एनएसयूटी) में होगी।

उत्तरी जिले की आठ सीटों के वोटों की गिनती के लिए चार केंद्र बनाये गए हैं। इनमें आदर्शनगर, शकूर बस्ती, वजीरपुर और माडल टाऊन की मतगणना भारत नगर स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय में होगी। बवाना विधानसभा की गिनती बवाना स्थित राजीव गांधी स्टेडियम और नरेला की नरेला के डीडीए सेक्टर बी-4 के सरकारी सवरेदय विद्यालय में होगी। रोहिणी के सेक्टर.15 स्थित गुरु नानक पालिटेक्निक बादली और रोहिणी विधानसभा क्षेत्रों के लिए वोट गिने जायेंगे।

नयी दिल्ली जिले की छह सीटों पटेल नगर, दिल्ली कैंट, राजेंद्र नगर, नयी दिल्ली, आर के पुरम और ग्रेटर कैलाश विधानसभाओं की मतगणना गोल मार्केट स्थित अटल आदर्श बंगाली बालिका विद्यालय में होगी।

शाहदरा जिले की पांच सीटों विश्वास नगर, शाहदरा, सीमापुरी, रोहतास नगर और बाबरपुर विधानसभाओं के वोट नंद नगरी स्थित आईटीआई के पुराने भवन में होगी।

दक्षिण-पूर्व जिले की सात सीटों की मतगणना के लिए दो केंद्र बनाये गए हैं। इनमें जंगपुरा, कस्तूरबा नगर और ओखला की गिनती महारानी बाग के कालिंदी कालोनी के ईस्टर्न एवेन्यू रोड स्थित मीरा बाल प्रौद्योगिकी संस्थान तथा संगम बिहार, कालकाजी, तुगलकाबाद और बदरपुर के वोट ओखला औद्योगिक क्षेत्र में ओखला फेज तीन के श्याम नगर स्थित जी बी पंत प्रौद्योगिकी संस्थान में की जायेगी।

दिल्ली विधानसभा के लिए इस बार कुल 672 उम्मीदवार मैदान में थे जिसमें 593 पुरुष और 79 महिला उम्मीदवार हैं। तेईस विधानसभाओं में एक भी महिला उम्मीदवार नहीं है।

इस बार के विधानसभा चुनाव के लिए कुल एक करोड 47 लाख 86 हजार 382 मतदाता थे। इनमें पुरुष मतदाता 81 लाख 50 हजार 236 और महिला 66 लाख 80 हजार 277 थी। पुरुष मतदाताओं में से 62.62 और महिलाओं में से 62.55 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। कुल 62.59 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले हैं जो 2015 में हुए विधानसभा चुनाव के 67.49 प्रतिशत की तुलना में करीब पांच प्रतिशत कम है। हालांकि पिछले साल हुए आम चुनाव की तुलना में करीब दो प्रतिशत अधिक मतदाताओं ने वोट डाले।

मुख्य मुकाबला सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी(आप) भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) और कांग्रेस के बीच है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार तीसरी बार नयी दिल्ली से किस्मत आजमा रहे हैं। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी लगातार तीसरी बार पटपड़गज से चुनाव मैदान में हैं।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment