कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर कसा तंज, कहा- कलंक धोने का समय आ गया

Last Updated 08 Feb 2020 12:48:46 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निकट सहयोगी रहे कुमार विश्वास ने शनिवार को उन पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली वालों के लिए पिछले पांच साल का कलंक धोने का समय आ गया है।


विश्वास ने ट्वीट किया, ‘‘पिछले पांच साल के कलंक धोने का समय है दिल्ली वालो वोट की चोट से समाज, देश, आशाओं, सेना, मित्रता एवं भरोसे की हत्या करने वाले राजनैतिक एडस आत्ममुग्ध बौनों के निकृष्ट मंसूबे ध्वस्त करने का समय है निकलो घरों से, बताओ कि बना सकते हो तो अंहकारी शिशुपालों को मिटा भी सकते हो।’’



पिछले विधानसभा चुनाव में विश्वास आप पार्टी के संयोजक केजरीवाल के पक्ष में राजधानी की जनता को वोट करने का आग्रह किया था। राज्यसभा सदस्य बनाने को लेकर दोनों नेताओं के बीच मतभेद उभरकर सामने आये थे।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment