केजरीवाल की भाजपा को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करने की चुनौती
Last Updated 04 Feb 2020 03:08:11 PM IST
आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा को बुधवार अपराह्न एक बजे तक मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा करने की चुनौती दी और कहा कि वह उसके साथ सार्वजनिक तौर पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं।
![]() आप संयोजक अरविंद केजरीवाल |
केजरीवाल ने भाजपा के सामने बुधवार तक अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करने की चुनौती रखी हैं। केजरीवाल ने कहा कि अगर भाजपा ऐसा नहीं करती है तो वह अगले कदम की घोषणा करने के लिए प्रेस से मुलाकात करेंगे।
उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को घोषणापत्र जारी करने के बाद संवाददताओं से कहा, ‘‘दिल्लीवासी चाहते हैं कि भाजपा अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा करे और मैं उसके साथ चर्चा के लिए तैयार हूं।’’
| Tweet![]() |