आप का घोषणा-पत्र जारी, घर-घर राशन पहुंचाने का वादा
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए आज पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया।
![]() आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी किया |
आप ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी करते हुए कहा उसका दृष्टिकोण हर परिवार को समृद्ध बनाना है।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा आप दिल्लीवासियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छ जल, 24 घंटे बिजली की गारंटी देती है।
सिसोदिया ने कहा आप सत्ता में आने पर दिल्ली जन लोकपाल विधेयक को पारित कराने के लिए प्रयास जारी रखेगी।
सिसोदिया ने कहा आप सत्ता में आने पर दिल्ली जन लोकपाल विधेयक को पारित कराने के लिए प्रयास जारी रखेगी।
आप ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र में घर-घर राशन पहुंचाने, दस लाख वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त तीर्थयात्रा कराने का वादा किया।
सिसोदिया ने ये भी कहा यदि आप फिर से सत्ता में आती है तो 24 घंटे बाजार खोलने की अनुमति देने के लिए प्रायोगिक परियोजना चलाई जायेगी।
घोषणा-पत्र में मतदाताओं से दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्ज दिलाने और दिल्ली स्वराज विधेयक लाने का वादा किया है।
आप ने सफाई कर्मचारियों की नई नियुक्ति का वादा किया है। इसके साथ ही आप ने मृत सफाई कर्मी के आश्रितों को एक करोड़ रुपये देने का भी वादा किया है।
आप ने घोषणापत्र बनाने के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई है। जिसकी अध्यक्ष कालकाजी से उसकी प्रत्याशी आतिशी हैं और दो अन्य सदस्य अजॉय कुमार और जेस्मीन शाह हैं।
जहां आतिशी ने ऑक्सफोर्ड से शिक्षा ग्रहण की है और शिक्षा क्षेत्र में सरकार के सुधार कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है वहीं अजय कुमार कांग्रेस से लोकसभा सांसद रह चुके हैं और पूर्व आईपीएस अधिकारी भी हैं।
जेस्मीन शाह कोलम्बिया यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल एंड पब्लिक अफेयर्स (एसआईपीए) के पूर्व छात्र हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के शीर्ष तीन प्रतिद्वंदियों में से कांग्रेस और भाजपा अपने-अपने घोषणापत्र पहले ही जारी कर चुके हैं।
| Tweet![]() |