दिल्ली : शाहीनबाग में सड़क पर धरने के खिलाफ प्रदर्शन, विशेष पुलिस आयुक्त पहुंचे
शाहीनबाग में 50 दिन से चल रहे धरने के खिलाफ सरिता विहार चौराहे पर सोमवार को कुछ लोगों ने शाहीनबाग की एक सड़क पर धरने पर बैठे लोगों के खिलाफ प्रदर्शन किया और उनसे अपील की कि वे रास्ता खोलें व कहीं और जाकर प्रदर्शन करें।
![]() शाहीनबाग में सड़क पर धरने के खिलाफ प्रदर्शन |
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का मुख्य केंद्र बन चुके यहां के शाहीनबाग में 50 दिन से चल रहे धरने के खिलाफ सरिता विहार चौराहे पर सोमवार को कुछ लोगों ने शाहीनबाग की एक सड़क पर धरने पर बैठे लोगों के खिलाफ प्रदर्शन किया और उनसे अपील की कि वे रास्ता खोलें व कहीं और जाकर प्रदर्शन करें। स्थानीय लोगों ने रास्ता बंद किए जाने के खिलाफ एक दिन पहले भी प्रदर्शन किया था। ऐसे में सरिता विहार सरिता विहार पर मौके का जायजा लेने विशेष पुलिस आयुक्त आर.एस. कृष्णिया ने जगह का मुआयना कर अधिकारियों को यहां चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने कहा, "सभी जवानों को चौकन्ना रहने के लिए भी कहा गया है।"
इस दौरान डीसीपी कुमार ज्ञानेश और संयुक्त पुलिस आयुक्त डी.सी. श्रीवास्तव भी यहां मौजूद रहे। डीसीपी कुमार ज्ञानेश ने कहा, "मैं सुबह भी यहां आया था, हमारे लिए लोगों की सुरक्षा ज्यादा जरूरी है।"
संयुक्त पुलिस आयुक्त डी.सी. श्रीवास्तव ने कहा, "आज हमने मुआयना कर अलग-अलग समूहों से बात की और उनकी राय जानी। यहां बंद मार्ग को खुलवाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों का यही कहना है कि प्रदर्शनकारियों द्वारा अवरुद्ध किए गए मार्ग को खोला जाए। हम भी लगातार लोगों से इस बारे में अपील कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने भी कहा है कि वह इस बाबत विचार करेंगे। कल हुई वारदात (गोलीबारी की) के बाद जांच चल रही है, मामला गंभीर है और इस पर कार्रवाई की जाएगी।"
गौरतलब है कि शाहीनबाग की मुख्य सड़क पर सीएए के खिलाफ स्थानीय महिलाएं धरने पर बैठकर प्रदर्शन कर रही हैं। इनके विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों की मुख्य मांग है कि कालिंदी कुंज से शाहीनबाग तक का सड़क मार्ग खोल दिया जाए। विरोध प्रदर्शन में रविवार के मुकाबले सोमवार को लोगों की संख्या कम रही। रास्ता खुलवाने को लेकर इकट्ठा हुए लोगों ने नारेबाजी की और 'जय श्री राम' के नारे भी लगाए।
रास्ता खुलवाने को लेकर सरिता विहार स्थित जनता फ्लैट से आईं ज्योति तिवारी ने कहा, "पिछले एक महीने से हमारे बच्चों को स्कूल जाने में काफी दिक्कत हो रही है, हालत यह है कि अब स्कूल वैन ने भी यहां आना छोड़ दिया है।"
रमेश नेगी ने कहा, "कई दिनों बाद मेरे दोनों बच्चे अब स्कूल जा रहे हैं, लेकिन उनकी स्कूल बस घंटों तक जाम में फंसी रहती है।"
शाहीनबाग के प्रदर्शनकारियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहीं सुनीता राणा ने कहा, "ऐसे में आखिर हम कितने दिनों तक यह परेशानी झेलते रहेंगे? मेरे पति को ऑफिस आने-जाने में बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है, इसलिए मैं शाहीनबाग के धरने का विरोध करने के लिए आज सड़क पर उतरी हूं।"
इससे पहले, रविवार को भी शाहीनबाग में चल रहे सीएए विरोधी धरने के खिलाफ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की ओर से पैदल मार्च निकाला गया था, जिसमें गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, बागपत आदि इलाकों से भी लोग पहुंचे थे। इस दौरान नोएडा के सेक्टर-20, 10 और नोएडा स्टेडियम तक जाम लग गया। मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
| Tweet![]() |