JNU हिंसा: छात्रसंघ की अध्यक्ष आईशी घोष ने कहा, मुझे खासतौर पर निशाना बनाया गया

Last Updated 06 Jan 2020 03:21:50 PM IST

जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आईशी घोष ने सोमवार को कहा कि परिसर में शांति मार्च के दौरान उन्हें विशेष तौर पर निशाना बनाया गया।


गौरतलब है कि विश्वविद्यालय परिसर में हुए हमले में घोष घायल हो गई थी।     

घोष ने कहा कि रविवार को 20 से 25 नकाबपोश लोग शांति मार्च में घुस आए और उन पर लोहे के सरियों से हमला किया।     

इस हमले में घोष के सिर में चोट आई और उन्हें एम्स में भर्ती करवाया गया। घोष को सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।    

जेएनयूएसयू की अध्यक्ष ने बताया, ‘‘विश्वविद्यालय परिसर में रविवार को शांति मार्च के दौरान मुझे विशेष तौर पर निशाना बनाया गया। 20 से 25 नकाबपोश लोग शांति मार्च में घुस आए और उन्होंने मुझ पर सरियों से हमला किया।’’     

घोष ने आरोप लगाया कि शनिवार को जेएनयूएसयू द्वारा पंजीयन बहिष्कार का जायजा लेने वह स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज गई थीं, तब एक प्रोफेसर ने उन्हें सबक सिखाने की धमकी दी थी।     

छात्र संघ ने एक जनवरी से पांच जनवरी तक चलने वाली सेमेस्टर पंजीयन प्रक्रिया के बहिष्कार का आह्वान किया था। 

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment