दिल्ली के वायु गुणवत्ता में सुधार

Last Updated 06 Nov 2019 03:01:49 PM IST

दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में बुधवार की सुबह सुधार हुआ और यह 'अति गंभीर प्लस' से 'खराब' श्रेणी में पहुंच गई है।


इससे हफ्ते भर के बाद लोगों को राहत मिली। इस दौरान एक्यूआई 249 दर्ज किया गया। पीएम10 की गणना मध्यम श्रेणी में 178 पर रही, जिसे कई दिन बाद इस स्तर पर देखा गया है और पीएम 2.5 की गणना 105 पर रही, जो खराब श्रेणी में है।

वायु गुणवत्ता में मंगलवार की तुलना में काफी सुधार है। मंगलवार को एक्यूआई 356 रहा, 278 पर पीएम10 और पीएम 2.5 बहुत खराब श्रेणी में 193 पर रहा।

एक्यूआई 249, रविवार के सर्वोच्च स्तर के आधे से भी कम स्तर पर रहा। राजधानी की हवा रविवार को काफी ज्यादा प्रदूषित हो गई थी।

अधिकारियों द्वारा कई उपाय अपनाए गए हैं, लेकिन मौसम की स्थिति इसमें काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

पंजाब में इस सीजन में सबसे ज्यादा पराली जलाने के बावजूद दिल्ली में हवा की रफ्तार ने एक्यूआई में तेजी से सुधार लाने में मदद की।

 

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment