दिल्ली: घरेलू गैस सिलिंडर में विस्फोट से इमारत ढही, 7 लोगों की मौत कई घायल

Last Updated 04 Jan 2019 09:50:25 AM IST

पश्चिमी दिल्ली के सुदर्शन पार्क इलाके में घरेलू गैस सिलिंडर में विस्फोट होने से दो मंजिला इमारत ढह गई। इस हादसे में अभी तक सात लोगों की मौत हुई है।


दिल्ली: सिलिंडर में विस्फोट से इमारत गिरी

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त समीर शर्मा ने बताया, "मरने वालों की संख्या अब सात है। एक अन्य घायल शख्स ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।" उन्होंने कहा कि मृतकों में से छह की पहचान हो गई है। घायलों में फैक्ट्री का मालिक अंकित गुप्ता भी शामिल है।

शर्मा ने कहा कि हरियाणा के रोहतक के रहने वाले गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि बेहद संकरे और भीड़-भाड़ वाले इलाके में स्थित इस भवन में सिलिंग फैन (पंखे) पेंट करने का काम होता था।   

दमकल विभाग को गुरुवार देर शाम आठ बजकर अठतालिस मिनट पर हादसे की सूचना मिली। तुरंत आठ दमकल गाड़ियों और एम्बुलेंस को मौके पर रवाना किया गया।

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) जिसने बचाव अभियान चलाया उसके अनुसार, मौतों का कारण जलना और इमारत का ढहना है।

पश्चिमी दिल्ली की पुलिस उपायुक्त मोनिका भारद्वाज ने बताया, ‘‘घटना सुदर्शन पार्क इलाके की है। इमारत में एलपीजी सिलिंडर में विस्फोट हुआ। सात लोगों की मौत हुई है। इमारत दो मंजिला थी।’’     

पुलिस ने बताया कि 15 लोगों को मलबे से निकाल कर आचार्य भिक्षु अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनमें से सात लोगों की मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल अन्य चार लोगों को सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया है। अभी कुछ और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।     

भारद्वाज ने बताया कि फैक्टरी मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।     

दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग के अलावा एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर मौजूद है।

 

एजेंसियां
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment