एयरपोर्ट पर ड्रोन जैसी वस्तु, उड़ानें बाधित

Last Updated 21 Aug 2017 06:28:35 AM IST

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक रनवे पर ड्रोन जैसी वस्तु दिखने के बाद आधे घंटे से ज्यादा वक्त तक उड़ान संचालन बंद कर दिया गया.


फाइल फोटो

सूत्रों ने बताया कि शाम सात बजकर नौ मिनट पर एयर एशिया के एक पायलट को ड्रोन-जैसी वस्तु दिखी.

सूत्रों ने कहा कि 40 मिनट तक संचालन बंद रहने से कई उड़ानों के मार्ग में बदलाव किया गया. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस से मंजूरी मिलने के बाद उड़ान संचालन सात बजकर 55 मिनट पर फिर से शुरू हुआ.

हवाईअड्डा सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि पायलट ने विमान को उतराने के दौरान वस्तु की सूचना दी. हवाईअड्डे पर तीन रनवे हैं और यह देश का सबसे व्यस्ततम हवाई अड्डा है और रोजाना 1,200 उड़ानों की गतिविधियों को संभालता है.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment